दिल्ली में पिछले आठ सालों में 30 प्रतिशत प्रदूषण हुआ कम....
आइपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में आयोजित वन महोत्सव में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मौलश्री का पौधा लगाया। वन एवं वन्यजीव विभाग की ओर से आयोजित वन महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन करना है। इस दौरान मंत्री ने पर्यावरण संबंधी ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन भी किया। मंत्री ने कहा है कि दिल्ली में पिछले आठ सालों में 30 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ है। पौधारोपण प्रदूषण को कम करने में वरदान साबित हो रहा है। पौधे हमारी सांसों को सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को रोहिणी व 27 अगस्त को बाबरपुर में वन महोत्सव का आयोजन होगा। अब तक दिल्ली सरकार 1 करोड़ 62 लाख पौधे लगा चुकी है। इस मौके पर कोंडली विधायक कुलदीप कुमार, कृष्णा नगर विधायक एसके बग्गा व पार्षद और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।