जश्न की तैयारी के बीच अलर्ट मोड में दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली । नए साल के आने में अब महज एक दिन का फासला है। इसके स्वागत और जश्न के लिए देश भर में लोगों ने अपनी-अपनी प्लानिंग कर रखी है। इस मौके पर दिल्ली-एनसीआर में भी नए साल के जश्न के लिए न्यू ईयर इव पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी। जहां एक तरफ लोगों ने जश्न मनाने की तैयारी कर रखी है, तो वहीं दूसरी तरफ इस दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कानून-व्यवस्था भी बनी रहे इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ यातायात पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है।ऐसे में अगर आपने जश्न के जोश में अपने होश गंवाकर यातायात नियमों का उल्लंघन और हुड़दंग किया तो नए साल का पहला दिन आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है। न्यू ईयर इव पर सड़क हादसों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) एसएस यादव ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई या सड़कों पर स्टंटबाजी की या कोई और ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। में कड़े बंदोबस्त रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस, जिला पुलिस और पीसीआर की टीमें जगह-जगह इंटिग्रेटेड चेकिंग करेंगी। इसके अलावा, पेट्रोलिंग टीमें भी सड़कों पर गश्त करेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके लिए 2500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात किए जाएंगे। चेकिंग और चालान काटने के लिए 250 स्पेशल टीमें बनाई जाएंगी, जो 100 से अधिक जगहों पर एल्कोमीटर के साथ तैनात रहेंगी। कोविड के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए चेकिंग टीमों को सख्त हिदायत दी गई है कि एल्कोमीटर का पाइप बदलने के बाद ही ड्रंकन ड्राइविंग टेस्ट करें। जगह-जगह स्थानीय पुलिस और पीसीआर का स्टाफ की तैनाती की जाएगी। हर जिले में उन जगहों को चिह्नित कर लिया गया है, जहां नए साल का जश्न मनाया जाएगा। ऐसी सभी जगहों के आस-पास वाहन चालकों की चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा इंडिया गेट, डीएनडी, बारापूला एलिवेटेड रोड, सलीमगढ़ बायपास और सभी नैशनल हाइवेज पर भी स्टंटबाजी और डेंजरस ड्राइविंग को रोकने के लिए स्पेशल टीमें तैनात रहेंगी। वहीं, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, हौज खास, साउथ एक्सटेंशन और भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर पुलिस अतिरिक्त निगरानी रखेगी। जिन इलाकों में पुलिस की तिरछी नजर होगी उनमें कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, महिपालपुर, वसंत कुंज, वसंत विहार, चाणक्यपुरी, कुतुब मीनार, छतरपुर, साकेत, सैदुल्लाजाब, हौज खास, साउथ एक्स, सीरी फोर्ट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश, नेहरू प्लेस, कालकाजी, डिफेंस कॉलोनी, नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा, अशोक विहार, सुभाष नगर, द्वारका, डीयू नॉर्थ और साउथ कैंपस, कमला नगर, रोहिणी, पंजाबी बाग, विकासपुरी, तिलक नगर, राजौरी गार्डन, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार और मयूर विहार आदि शामिल हैं।