दिल्ली कांग्रेस का संघर्ष करो बूथ जीतो अभियान शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस बार बीजेपी और आप को फाइट देने की रणनीति पर काम कर रही है। इस रणनीति के तहत दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीएलए मेनेजमेंट कमेटी में शामिल लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए बीएलए-1 और बीएलए-2 की भूमिका अहम होती है।देवेंद्र यादव ने ट्रेनिंग में मौजूद मौजूद बीएलए-1 और बीएलए-2 से जुड़े पार्टी के कार्यकर्ताओं से संघर्ष करो, बूथ जीतो की नीति पर काम करने का आह्वान किया। इसके साथ ही आप सरकार की कमजोरियों के बारे में लोगों को बताएं। इस बात का भी जिक्र करें कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दिल्ली में हुआ? दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि बीएलओ की मदद के लिए सभी विधानसभाओं में बीएलए-1 तथा प्रदेश स्तर पर बूथ मेनेजमेंट कमेटी के गठन संगठन को मजबूती मिली है। जिला, ब्लाक, मंडल व सेक्टर अध्यक्ष बीएलए के साथ तालमेल बनाकर विधानसभा चुनावों कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक साथियों से अनुरोध करता हूं कि बीएलए से संपर्क बनाकर कांग्रेस पार्टी के लिए सभी क्षेत्रों में सम्मानजनक और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम करें। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने बीएलए से अपील की है कि वे अपने बूथ क्षेत्र में स्थानीय कार्यकर्ता और नेताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करें। हर घर से एक वोटर का मोबाईल नंबर लें। यदि किसी घर में आठ मतदाता से अधिक है, तो वहां स्वयं जांच करें कि वहां वो रहते हैं या नहीं। अपने क्षेत्र में कांग्रेस परिवारों को चिन्हित करके अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के कार्यक्रमों के साथ जोड़ें।