दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाट्सएप चैनल से जुड़े
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को वाट्सएप चैनल से जुड़ गए। वाट्सएप चैनल के जरिए देश भर के लोग अब अरविंद केजरीवाल से सीधा संपर्क कर पाएंगे। सोशल मीडिया में सक्रिय रहने और जनता से मिलते-जुलते रहने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वाट्सएप चैनल से जुड़े हैं। वाट्सएप चैनल से जुड़ने के चंद घंटे में ही मुख्यमंत्री के 23 हजार से अधिक फालोअर्स हो गए हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने वाट्सएप चैनल पर जुड़ने पर खुशी व्यक्त करते हुए दिल्ली और देश के लोगों को अपने मित्रों और परिवारजनों में साझा करने और उनसे अधिक से अधिक से जुड़ने की अपील की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने वाट्सएप चैनल पर रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा पर गए दिल्ली के बुजुर्गों से मुलाकात करते हुए की कुछ तश्वीरें भी साझा की है। इन बुजुर्गों को दिल्ली सरकार ने अपने खर्चे पर तीर्थ यात्रा पर भेजा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वाट्सएप चैनल पर अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की उपलब्धियों, नए कार्यक्रमों एवं अन्य जानकारियों को लगातार प्राप्त करने के लिए इस चैनल के साथ जुड़े रहें। हम दिल्ली को एक ऐसा शहर बनाने की दिशा में काम रहे हैं, जिस पर हर भारतीय को गर्व हो सके।