दिल्ली बीजेपी नेता का राहुल गांधी पर तंज
नई दिल्ली । झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालय से आयकर विभाग को मिले सैकड़ो करोड़ रुपये के बाद से बीजेपी नेताओं का कांग्रेस पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने इसकी आड़ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने पहली बार सच बोला है। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने मोहब्बत की दुकान खोल ही दी। फर्क बस यही है कि यह करप्शन की दुकान है। कांग्रेस सांसद धीरज शाहू के घर से 300 करोड़ अब तक बरामद हो चुके हैं। कैश की गिनती अभी चालू है। हरीश खुराना ने अपने पोस्ट एक्स में एक वीडियो भी सभी से साझा किया है। वीडियो में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। मैं सिर्फ अपनी बात नहीं कर रहा हूं। ये मत सोचिए कि ये सिर्फ राहुल गांधी बोल रहा है, ये पूरा का पूरा जो संगठन है, जिसने देश को आजादी दिलाई। झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धीरज शाहू के ठिकानों से आईटी की छापेमारी में बरामद लगभग 300 करोड़ की रकम से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और सीएम हेमंत सोरेन के कनेक्शन हैं। भ्रष्टाचार के इस अकूत पैसों में उनका भी हिस्सा हो सकता है। उन्होंने सांसद धीरज साहू को गिरफ्तार करने की मांग की है। ईडी को इस मामले को टेकओवर कर धीरज साहू से सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग सहित झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 10 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में भाजपा धरना और प्रदर्शन करेगी।