श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, ले‎किन अ‎धिका‎रियों ने जांच के बाद ही पु‎ष्टि करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ पाया गया। गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है। सूचना के बाद चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा ‎कि मौत का कारण आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि जांच कार्यवाही पूरी होने के बाद ही की जा सकती है।