चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार....
तीन माह पहले अशोक विहार में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती करने वाले चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
पांच बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम
मई में अशोक विहार थाना क्षेत्र में एक कारोबारी को परिवार समेत बंधक बनाकर करीब चार करोड़ से अधिक की डकैती हुई थी। इस वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। हथियारबंद ये बदमाश ऑफिस की ग्रिल काटकर कोठी में घुसे थे। परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद बदमाशों ने घर से कैश और गहने समेत करीब चार करोड़ की डकैती की थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। स्थानीय थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ, क्राइम ब्रांच और स्पेशल ने भी मामले की जांच शुरू की थी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पता चल था कि बदमाश दो काले रंग के बैग में सामान भरकर फरार हुए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, लाल बाग स्थित रेलवे ट्रैक के आसपास बनी झुग्गी बस्ती में भी छापेमारी कर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बदमाशों की पहचान हुई।