भोपाल । करीब सवा महीने पहले हुई बागसेवनिया इलाके में हलवाई का काम करने वाले युवकी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी। मामले में युवक की पत्नी, पत्नी के प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह वारदात बीते महीने 26 जुलाई को हुई थी। मृतक पेशे से हलवाई था और शादी होने के बाद रोजगार करने घटना के कुछ दिन पहले ही पत्नी के साथ भोपाल आया था। बागसेविनया थाना पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय मानिक पुत्र रामकृष्णसिंह बीकानेर, राजस्थान का रहने वाला था। चार माह पहले उसकी शादी खंडवा निवासी आरती चौहान से हुई थी। मानिक के रिश्तेदार भोपाल में रहते हैं। इस वजह से वह शादी के बाद पत्नी के साथ काम की तलाश में भोपाल आ गया था। वह पुरानी बस्ती में श्रीराम मंदिर के पास किराए के घर में रहने लगा था। उसे एक होटल में काम भी मिल गया था। शादी के पहले से आरती के खंडवा निवासी राजा वर्मा नाम के युवक से संबंध थे। शादी के बाद भी वह लगातार फोन के माध्यम से राजा के संपर्क में रहती थी। इस बात की भनक लगने पर मानिक ने उसे फटकारा भी थी। इसके बाद आरती ने पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच ली थी। योजना के तहत वह मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर 22 जुलाई को खंडवा चली गई थी। 25-26 जुलाई की रात में आरती, राजा और राजा के साथी रंजीत के साथ बाइक से चुपचाप भोपाल आ गए थे। रात में अनजान लोगों के साथ पत्नी को देखकर मानिक ने पूछताछ करना शुरू की तो तीनों ने दुपट्टे से मानिक का गला घोंट दिया। इसके बाद राजा के चाकू से मानिक का गला भी रेत दिया। इसके बाद तीनों फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस का घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज में आरती के साथ दो संदिग्ध युवक भी मानिक के घर से निकलते दिखे थे। इसके अलावा आरती के मोबाइल नंबर की जांच करने पर पता चला कि वह खंडवा निवासी राजा वर्मा के साथ रोजाना लंबी बात करती थी। इसके अलावा पति मानिक की हत्या के मामले में बयान देने के लिए पुलिस ने आरती को बुलाया तो वह फरार हो गई थी। अंतत: पुलिस ने आरती, राजा वर्मा और रंजीत को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया।