सीएम केजरीवाल - नॉन कन्फर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया को मिलेगी विश्वस्तरीय पहचान
दिल्ली | नॉन कन्फर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया को विश्वस्तरीय पहचान देने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। इसके तहत इन क्षेत्रों का पुनर्विकास किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में उद्यमियों से शुक्रवार को मुलाकात की।केजरीवाल ने कहा कि इन क्षेत्रों को कन्फर्मिंग जोन में तब्दील करने से विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को तीन चरणों में पुनर्विकसित किया जाएगा। इससे न सिर्फ दिल्ली की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी, बल्कि लाखों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
केजरीवाल ने सभी एसोसिएशन का समर्थन मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योगपतियों के सहयोग के बिना यह प्रोजेक्ट सफल नहीं हो सकता है। उद्यमियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का विकास बहुत ही अनियोजित तरीके से हुआ है। लोगों को जहां जगह मिलती गई, वहां बसते गए।दिल्ली में ऐसे क्षेत्रों को अनुचित तरीके से इस्तेमाल होने वाले इलाके या नॉन कन्फर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया कहा गया है। दरअसल यहां पानी, सीवर, सड़क किसी भी चीज की व्यवस्था नहीं है और न ही इंडस्ट्री के लिए कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर है।