दिल्ली में नोटों का बंडल दिखाकर हो रही ठगी
नई दिल्ली । महिलाओं के लिए जरूरी खबर! अगर राह चलते कोई ऐसा शख्स आपसे मिले जो एक लाख रुपये के नोट के बंडल दिखाकर आपके पहने हुए आभूषणों को बदलने की पेशकश करे तो तुरंत सावधान हो जाइए, नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकती है। जी हां, दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर ठग को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है जो अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं को नोटों की बंडल दिखाकर उनसे उनके गहनों के बदले एक लाख रुपये देने का लालच देता था। फिर नकली बंडल थमाकर उनके गहने लेकर रफू-चक्कर हो जाता था। इस मामले में गिरफ्तार बदमाश की पहचान, सूरज (24) के रूप में हुई है। यह दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके का रहने वाला है। डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 8 दिसम्बर को पंजाबी बाग थाने के मादीपुर पुलिस चौकी में दी गई शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि दो अंजान लोगों ने एक लाख रुपये के नोटों के बंडल का लालच देकर ठगों ने उनसे उनके पहने हुए सोने की इयर रिंग, नोज-पिन और लॉकेट की ठगी कर ली। महिला की शिकायत के आधार पर पंजाबी बाग थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। विचित्र वीर ने बताया कि आरोपियों की पकड़ के लिए एसीपी पंजाबी बाग सुमन पुष्करणा और एसएचओ देवेंद्र सिंह ओबरॉय की देखरेख में मादीपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज संदीप माथुर के नेतृत्व में महिला पीएसआई सविता, हेड कॉन्स्टेबल विकास और अन्य की टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच के साथ आसापास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। इनके विश्लेषण से एक फुटेज में दोनों आरोपियों को स्पष्ट रूप से देखा गया। उनमें से एक की पहचान मादीपुर के रहने वाले सूरज के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।