गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल....
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर दीपक बाक्सर के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। पुलिस ने मकोका के तहत दर्ज मामले में आरोपपत्र दाखिल किया। दीपक बाक्सर पर जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग के क्राइम सिंडिकेट के सदस्य होने का आरोप है। दीपक को दिल्ली पुलिस ने मैक्सिकों से मकोका मामले में गिरफ्तार किया था और पांच अप्रैल को पुलिस उससे भारत लेकर आई थी। गैंगस्टर और उसके सहयोगियों पर संगठित अपराध सिंडिकेट के सदस्य हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली आदि जघन्य अपराधों में शामिल हैं। इस संगठित अपराध सिंडिकेट के सदस्यों के खिलाफ 70 से अधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर को मैक्सिकों से पांच अप्रैल को भारत लाने के बाद उससे की लगातार पूछताछ के बाद से उसके गिरोह के बदमाशों की सूची तैयार उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर दबोच लिया गया। इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों में की गई हत्या, हत्या के प्रयास व जबरन वसूली के 25 मामले सुलझाने का दावा किया गया है।
जितेंदर गोगी को हिरासत से भगाने में निभाई भी भूमिका
2015 में गोगी के सहयोगी दीपक बजाना ने दीपक बॉक्सर को गोगी से मिलवाया था, जो उन दिनों गिरफ्तारी से बच रहा था। दीपक बॉक्सर बड़ा बदमाश बनना चाहता था इसलिए वह गोगी गिरोह में शामिल हो गया था। 2016 में गोगी को काउंटर इंटेलीजेंस ने गुरुग्राम के डीएलएफ से दो साथी समेत गिरफ्तार कर लिया था। गोगी की गिरफ्तारी के बाद उसके साथियों ने उसे हिरासत से भगाने की योजना बनाई। दीपक बजाना ने दीपक बॉक्सर से गोगी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने में मदद करने के लिए कहा था। इसके लिए वह तैयार हो गया था। योजना अनुसार यूपी के दीपक बजाना, मोहित पंछी, रोहित मोई, परवीन लारा, अलीपुर के गुल्लू और इरफान, यूपी के दो अन्य अपराधी हवेली गन्नौर में मिले। वे सभी एक एसएक्स 4 और एक बाइक पर सवार होकर अलीपुर आ थे। यहां संजय उर्फ फल्ला ने एक और कार का बंदोबस्त करने की बात कही। जिसके बाद मोहित पंछी, परवीन लारा, मुक्केबाज, दीपक बजाना ने बवाना से आइ 20 कार लूटी थी। इसके बाद सभी रात में आइएसबीटी आ गए थे। यहां बॉक्सर, संजय उर्फ फला व प्रवीण लारा उस बस में चढ़ गए थे जिसमें गोगी को रखा गया था। अन्य बदमाश दो कारों में थे। जब वे सकोल बहादुरगढ़ पहुंचे, तब दोनों कारों में सवार बदमाश हरियाणा रोडवेज की बस को रोक उसमें घुस गए थे। मोहित पंछी ने पुलिसकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया। उसी दौरान बॉक्सर और अन्य बदमाशों ने पुलिस से हथियार और गोला-बारूद छीन लिया और वेलोग गोगी को छ़ुड़ाकर अपने साथ भगा ले गए।