नई दिल्ली: पाकिस्तान से युद्ध जैसी स्थिति के मद्देनजर चांदनी चौक के कारोबारियों ने शाम छह बजे ही बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है। आम तौर पर ये बाजार शाम सात बजे के बाद बंद होना शुरू होते हैं, लेकिन सीमावर्ती राज्यों में हमले और ब्लैकआउट को देखते हुए यह निर्णय दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) की बैठक में लिया गया है।

डीएचएमए के महासचिव श्रीभगवान बंसल ने बताया कि मौजूदा स्थिति तथा ब्लैक आउट जैसी आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि चांदनी चौक के कपड़ा कारोबारी प्रतिदिन शाम छह बजे दुकानों को बंद कर दें ताकि बाजारों में जल्द अंधेरा हो सके और व्यापारी, कर्मचारी तथा खरीदार भी समय रहते सुरक्षित अपने घरों को पहुंच सके।

30 हजार से ज्यादा कपड़ा कारोबारियों ने लिया ये फैसला...
उन्होंने बताया कि फिलहाल यह निर्णय दिल्ली के 30 हजार से अधिक कपड़ा कारोबारियों ने लिया है। बाकि , उत्पादों की बिक्री वाले बाजारों में भी इसे लेकर गंभीरता से विमर्श हो रहा है।

बैठक में डीएचएमए के प्रधान मुकेश सचदेवा, उप प्रधान भीम सेन ढिंगरा, प्रचार मंत्री भरत जैन, सचिव अनिल सैनी, मालीवाड़ा साड़ी बाजार के प्रधान संजय जैन, नई सड़क एसोसिएशन के सचिव बलवीर कक्कड़ समेत अन्य कूचों कटरों के व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

व्यापारी पूरी तरह से देश व सेना के साथ
बाजार संगठनों द्वारा इस कठिन मौके पर देश व सेना के साथ पूरी तरह से एकजुटता व्यक्त की जा रही है तथा इससे संबंधित एडवाइजरी भी बाजार के समस्त दुकानदारों के लिए जारी हो रही है। डीएचएमए ने एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि इस संकट की घड़ी में हमारा कर्तव्य है कि हम संयम बरतें और सरकार व सेना पर पूर्ण विश्वास रखें।

सरकार स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है और आवश्यक हर कदम उठा रही है। हम सभी व्यापारी भाइयो से आग्रह करते हैं कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। हम सभी के मन में मातृभूमि के प्रति अपार श्रद्धा है,यह भावना तभी सार्थक होगी जब हम अनुशासन और व्यवस्था के साथ खड़े रहेंगे।

चावड़ी बाजार को लेकर एडवाइजरी में क्या कहा गया?
इसी तरह, चावड़ी बाजार स्थित पेपर मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव संदीप गुप्ता ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि महाभारत में कहा गया है कि शासन की आज्ञा का पालन करना ही हमारा धर्म है। उसका पालन अनिर्वाय रूप से करें। इस बीच, कश्मीरी गेट में आटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन (अपमा) के नेतृत्व में व्यापारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली तथा आपरेशन सिंदूर के लिए सेना का अभिनंदन किया।

अपमा अध्यक्ष विनय नारंग ने कहा कि हम व्यापारी पूरी तरह से देश व सरकार के साथ हैं। उधर, आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने कहा कि देशभर के ट्रांसपोर्टर द्वारा सामानों व रसद की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

रात को जलता ना छोड़ें साइनबोर्ड
भाजपा दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के व्यापरियों, होटल मालिकों व विज्ञापन एजेंसियों से अपील की है कि वह अपना कारोबार नियमित रूप से चालू रखें पर रात को कारोबार बंद करते वक्त न्यून साइनबोर्ड बुझा कर जाएं। उन्होंने कहा कि बंद दुकानों आदि पर लगे जलते न्यून साइनबोर्ड ब्लैक आउट घोषित होने पर सामाजिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं।