सीबीएसई ने बदला 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न
नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की 2024 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के परीक्षा पैटर्न और अंक योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, विद्यार्थियों में परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए इस बार योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों की जानकारी पहले ही साझा कर दी थी। इस बार बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 से शुरू होने वाली है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर पहले ही जारी कर दिए हैं। इस बार 10वीं में 50 प्रतिशत योग्यता या केस-आधारित प्रश्न होंगे, 20 प्रतिशत प्रश्न प्रतिक्रिया प्रकार, 20 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्न और 30 प्रतिशत लघु उत्तर/दीर्घ उत्तर प्रश्न होंगे। 12वीं में 40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता या केस-आधारित होंगे, 20 प्रतिशत प्रतिक्रिया प्रकार, 20 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्न और 40 प्रतिशत लघु उत्तर/दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न होंगे। 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए क्षमता-आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी।