पुलिस मुठभेड़ में मवेशी तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार....
राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में रविवार देर रात मवेशियों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के तीन सदस्य भागने में कामयाब हो गए। गिरोह के बदमाश मवेशियों को इंजेक्शन लगाकर कार में डालकर ले जाते थे। रात में गिरोह के सदस्यों का पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। बदमाश के कब्जे से पिस्टल, चाकू, मोबाइल फोन, रस्सी और वारदात में इस्तेमाल काले रंग की स्कॉर्पियो कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सहारनपुर यूपी निवासी सलमान के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात पुलिस स्वरूप नगर इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की स्कॉर्पियो कार में कुछ बदमाश इलाके में घूम रहे हैं। बदमाश मवेशी को इंजेक्शन लगाकर कार में डालकर ले जाते हैं। इस सूचना पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई। पुलिस को काले रंग की स्कॉर्पियो कार आते हुए दिखी। पुलिस ने चालक को रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक कार की रफ्तार बढ़ा कर पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश कर यहां से भगाने लगे। इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके तीन साथी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए।