बैडमिंटन कोच का अपहरण कर पैसा वसूलने का मामला....
उत्तर प्रदेश के भदोही से भाजपा सांसद डा. रमेश चंद बिंद से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के बाद अब सांसद की कोठी में रह रहे बैडमिंटन कोच का अपहरण कर पैसा वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपी कोच को कार में दिल्ली में घुमाते रहे। आरोपियों ने पीड़ित कोच राजा बाबू के एटीएम से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद बदमाश उसे सांसद आवास में लेकर आए और वहां रखे डेढ़ लाख रुपये ले गए। इसके बाद राजा बाबू को आश्रम इलाके में छोड़ा। आरोपी पीड़ित को अति सुरक्षित नई दिल्ली समेत अन्य जगहों पर घुमाते रहे, मगर पुलिस की नजर नहीं पड़ी। जबकि 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद होने का दावा किया जा रहा है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित राजा बाबू गौमती अपार्टमेंट सांसद फ्लैट्स में स्थित पूर्व सांसद हुक्मदेव के आवास में रहते हैं। राजा बाबू की पत्नी यहां काम करती है। राजा बाबू बैडमिंटन के कोच हैं। पीड़ित ने नार्थ एवेन्यू थानाध्यक्ष को दी शिकायत में कहा कि उसे आमिर ने निजामुद्दीन इलाके में बुलाया और तीन-चार साथियों के साथ अपहरण कर लिया। आरोपी उसे निजामुद्दीन व पूर्वी दिल्ली में घुमाते रहे। नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस व जिले के स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने दो आरोपी आमिर और आलोक सिंह उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। आमिर बॉडी बिल्डर है। उसके खिलाफ अपहरण व रंगदारी के दो मामलों समेत छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं।