आप सरकार के खिलाफ दिल्ली में बीजेपी का प्रोटेस्ट
नई दिल्ली। एक तरफ सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्नयना से लौट आये हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली इकाई भारतीय जनता पार्टी ने प्रदूषण को लेकर आप सरकार के खिलाफ राजधानी में ऑक्सीजन मास्क अभियान जारी है। इस अभियान के तहत बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली बीजेपी के इस अभियान के तहत लोकसभा सांसद मनोज तिवारी और प्रदेश महासचिव हर्ष मल्होत्रा सहित पार्टी के नेताओं ने आईटीओ चौक, 11 मूर्ति, इंडिया गेट (कर्तव्य पथ ) और जनपथ सहित दिल्ली के कई अलग-अलग प्रसिद्ध इलाकों में ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क के साथ केजरीवाल सरकार के खिलाफ बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने प्रदूषण से दिल्ली की जनता के बेहाल होने का दावा करते हुए कहा कि प्रदूषण से दिल्ली की जनता त्रस्त है और सीएम केजरीवाल विपश्यना में मस्त हैं। बीजेपी ने इन नारों के साथ अभियान चलाकर दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के होरिशयारपुर में विपश्यना साधना के बाद वापस लौट आये हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि साधना से शांति मिलती है। मैं, वहां से लौट आया हूं। अब पहले की तरह मैं जनता की सेवा करूंगा। दिल्ली के सीएम सीएम केजरीवाल 19 से 30 दिसंबर 2023 तक विपश्यना केंद्र में साधना में लीन रहे। दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 3 जनवरी 2024 को दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है। दिल्ली के सीएम इस बार भी पेश होंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। आप नेताओं का इस बारे में कहना है कि ईडी का समन बीजपी की साजिश है, जिसका हमारी पार्टी कानूनी स्तर पर जवाब देगी।