आप कांग्रेस गठबंधन पर बीजेपी सांसद का तंज
नई दिल्ली । दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस आप गठबंधन का एक साथ चुनाव लड़ने की घोषणा से ठीक पहले पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दोनों पार्टियों के नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है, सीएम अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी का गठबंधन सामने आ गया। अच्छा हुआ सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने अपने पोस्ट एक्स में आगे लिखा है कि अब जो जेल में नहीं हैं, जैसे अरविंद केजरीवाल,अरविन्दर सिंह लवली, अजय माकन, सौरभ भारद्वाज, आतिशी मर्लेना, दिलीप पांडेय, गोपाल राय व अन्य सभी को दिल्ली से चुनाव लड़ना चाहिए। सीएम अरविंद केजरीवाल को पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। स्वागत है। बता दें कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2024 में होना है। भारतीय जनता पार्टी साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र के चेहरे पर दिल्ली सातों सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब रही थी। इस बार बीजेपी के लिए सभी सीटों पर चुनाव जीतना आसान नहीं है। बीजेपी को सियासी पटखनी देने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हाथ मिला लिया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के सियासी समीकरण बदल सकते हैं। अगर ऐसा करने में इंडिया अलायंस कामयाब हुई तो यह बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। इससे पहले बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा थाकि आप नेताओं के बयान से ज्यादा गारंटी तो चीन के उत्पादों की है। आप नेताओं के बयान तो चोर बाजार के उत्पादों से भी कम क्रेडिबल लगते हैं। आप नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्व. अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी गलत आरोप लगाए थे, जो झूठ का पुलिंदा साबित हुआ था।