इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान
नई दिल्ली । भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) की दिल्ली में चौथी बैठक होने जा रही है। इंडिया गठबंधन से जुड़ी पार्टियों के नेता बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की मीटिंग में जाने से पहले कहा कि सीट शेयरिंग पर बात होगी और मुझे उम्मीद है कि मीटिंग बहुत अच्छी होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को तमिलनाडु के सीएम एम. के. स्टालिन से मुलाकात की। केजरीवाल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। विपक्षी गठबंधन की बैठक मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे अशोक होटल में हो रहा है, जिसमें हालिया विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में संयुक्त अभियान, सीट बंटवारे और बीजेपी से मुकाबला करने की रणनीति को फिर से तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। केजरीवाल की स्टालिन से मुलाकात के बाद आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य विपक्षी गठबंधन इंडिया को मजबूत करना है। उन्होंने कहा बैठक में मुख्य रूप से बेरोजगारी और महंगाई का समाधान निकालने पर चर्चा की गई। हम सबको एक साथ आना होगा। केजरीवाल से जब 21 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के लिए, एजेंसी का समन मिलने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी कानूनी टीम नोटिस का जवाब देगी। चड्ढा ने कहा, हर कोई जानता था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को विपश्यना के लिए रवाना होंगे और यह पूर्व निर्धारित था। कानूनी टीम इसका जवाब देगी। ईडी ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के वास्ते नया समन जारी किया। केजरीवाल मंगलवार से 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक अज्ञात स्थान पर जाने वाले हैं।