पाकिस्तान जा रहे जहाज पर हमला
करांची। लाल सागर में पाकिस्तान के कराची जा रहे जहाज पर बुधवार को हमला हुआ। यह शिप 26 दिसंबर को सऊदी अरब से रवाना हुआ था। हूती विदेहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। शिप पर कितने लोग मौजूद थे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई। शिप को कितना नुकसान हुआ है इस बारे में भी खबर नहीं है। इस बीच अमेरिकी मिलिट्री ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों की तरफ से दागी गईं दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन्स को मार गिराया है। पेंटागन के सेंट्रल कमांड ने कहा कि हमने 10 घंटे के अंदर हूतियों के 12 ड्रोन्स, 3 शिप से हमला करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों और 2 जमीन से हमला करने वाली मिसाइलों को मार गिराया है। हालांकि इस दौरान किसी भी जहाज को नुकसान नहीं पहुंचा है।