दिल्ली में फिर से मुफ्त कोचिंग शुरू करेगी अरविंद केजरीवाल सरकार
नई दिल्ली । दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार एक बार फिर से जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के तत मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अभियान की शुरुआत 2018 में की थी। हालांकि बाद में इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन एससी, एसटी कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने इस योजना को फिर से शुरू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य प्रतियोगिताओं को भी इसमे शामिल किया जाएगा। मुफ्त कोचिंग के साथ सरकार की ओर से हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद भी छात्रों को दी जाती है। कोचिंग आने के लिए, किताब आदि खरीदने के लिए छात्रों को इस राशि से मदद मिलती है। एक बैच में तकरीबन 5000 छात्रों को इस योजना का लाभ मिला था। हालांकि कोरोना के चलते इसे बंद कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से इसे शुरू किया जा रहा नवंबर 2021 में जब इस योजना को शुरू किया गया तो 13 हजार छात्रों को इसका लाभ मिला था। छात्रों के वेरिफिकेशन के बाद एक बार फिर से कोचिंग सेंटर में इनका इनरोलमेंट किया जाएगा और सरकार छह महीने की फीस कोचिंग सेंटर्स को एडवांस में देगी। इसके साथ ही छात्रों को हर तीन महीने में स्टाइपेन भी मिलेगा। एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कोचिंग में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इस मुहिम में अच्छी कोचिंग को ही जोड़ा जाएगा ताकि इसका मकसद पूरा हो सके।