अरुणाचल प्रदेश : अंतरराज्यीय देहव्यापार गिरोह का हुआ भंडाफोड़
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एक अंतरराज्यीय देहव्यापार गिरोह का हाल ही में भंडाफोड़ किया और 10 से 15 वर्ष आयु वर्ग की चार नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।ईटानगर के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नाबालिगों को दो बहनों द्वारा पड़ोसी राज्य असम के धेमाजी से यहां तस्करी करके लाया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों बहनें ईटानगर में एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं।उन्होंने बताया कि यहां निकट चिंपू में नाबालिग लड़कियों से देहव्यापार करवाने वाले गिरोह के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल ने चार मई को तेची रीना और जामलो तागुंग के घर पर छापा मारा और दो नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया।
अधिकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं घर से ही कथित रूप से देहव्यापार का गिरोह चला रही थीं। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान नाबालिग लड़कियों ने बताया कि पुष्पांजलि मिली और पूर्णिमा मिली नाम की दो बहनें उन्हें धेमाजी से ईटानगर लेकर आईं थीं। उन्होंने बताया कि तस्करी करके ईटानगर लाये जाने के बाद उनसे जबरन देहव्यापार करवाया गया।सिंह ने बताया, "बाल कल्याण समिति को मामले से अवगत करा दिया गया है और उनकी शिकायत के आधार पर ईटानगर महिला थाने में एक मामला दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही यह भी पता चला कि धेमाजी से तस्करी करके लायी गयी दो और नाबालिग लड़कियां पुष्पांजलि मिली के कब्जे में हैं।"