अखिलेश एमपी बीजेपी पर भड़के, सोशल मीडिया X पर ज़ाहिर की अपनी नाराजगी
चीता को पानी पिलाने और फिर कर्मचारी को नौकरी से निकालने की हालिया घटना के मामले में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमपी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर बेरहम होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता की प्यास के अलावा उसके लिए कोई और प्यास मायने नहीं रखती. इतना ही नहीं उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि पानी पिलाने वाले कर्मचारी को 'ऊपर वालों' के इशारे पर हटाया गया है. अपना विरोध दर्ज कराते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि पानी पिलाने वाले कर्मचारी को बहाल किया जाना चाहिए और उसे हटाने वाले को निलंबित किया जाना चाहिए।
अखिलेश यादव ने एक्स पर जताया विरोध
श्योपुर के कूनो में चीता को पानी पिलाने वाले कर्मचारी को नौकरी से निकाले जाने पर अपना विरोध जताते हुए उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने तेंदुए को पानी पिलाते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. इस पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि - 'सत्ता की प्यास के अलावा बीजेपी के लिए कोई और प्यास मायने नहीं रखती. हृदयहीन भाजपा को दया करने वाले लोग पसंद नहीं हैं, इसीलिए प्यासे पशुओं को पानी पिलाने वाले कर्मचारी को भाजपा सरकार ने निलंबित कर दिया।'
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि 'दया करने वाले निलंबित कर्मचारी को तत्काल बहाल किया जाना चाहिए और 'ऊपर वालों' के आदेश पर उसे निलंबित करने वालों को भी निलंबित किया जाना चाहिए। सच तो यह है कि भाजपा के शीर्ष लोग अपनी पोल खुलने से परेशान हैं कि पशुओं को तो वे धूमधाम से लाए थे, लेकिन प्रचार पाकर अब उन्हें पानी के लिए भी तरसा दिया है। अगर मकसद पूरा हो जाए... बाकी जनता समझदार है।'