अजय देवगन ने साझा किया 'मैदान' का नया टीजर
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म का नया टीजर वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अमित शर्मा ने संभाली है। 'मैदान' वर्ष 1952 और 1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग पर आधारित है। दर्शक दिल थामकर इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं ट्रेलर कितने बजे रिलीज होगा।
शानदार अंदाज में दिखे अजय देवगन
अजय देवगन इस फिल्म में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आज साझा किए वीडियो में अभिनेता का दमदार लुक नजर आ रहा है। इसके साथ उन्होंने ट्रेलर जारी होने के समय का खुलासा किया है। फिल्म का ट्रेलर आज गुरुवार को तीन बजे जारी होगा। मालूम हो कि 'मैदान' में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं।
ईद पर होगी रिलीज
'मैदान' का निर्माण बोनी कपूर और जी स्टूडियोज कर रहे हैं। नए टीजर पर दर्शकों की खूब प्रतिक्रिया आ रही है। अजय देवगन की तारीफ में एक यूजर ने लिखा है, 'आप ऑलराउंडर हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हम बड़ी बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'देखकर लग रहा है कि ट्रेलर में कुछ बड़ा धमाका होने वाला है'। अजय देवगन की 'मैदान' लंबे वक्त से रिलीज के लिए अटकी हुई थी। इस फिल्म का एलान 2018 में किया गया था। करीब चार साल के इंतजार के बाद इस साल ईद पर यह फिल्म दस्तक देने वाली है।
कल होगी शैतान रिलीज
'मैदान' के अलावा अजय देवगन के पास फिल्म 'शैतान' भी है, जो रिलीज से महज एक दिन दूर है। 'शैतान' शुक्रवार 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म शैतानी शक्तियों पर आधारित है। इसमें अजय देवगन के साथ आर.माधवन भी अहम भूमिका में हैं। माधवन 'शैतान' में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

श्योपुर में मिड-डे मील लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, स्कूल प्राचार्य निलंबित और टेंडर रद्द
पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर जारी, राहुल गांधी आज देंगे राजनीतिक मंत्र
पीएम मोदी ने वाराणसी से चलाईं 4 नई वंदे भारत ट्रेनें, बोले– तीर्थस्थलों को जोड़ा जा रहा विकास से
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
दिल्ली: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में भीषण आग, एक की मौत, कई बस्तियां खाक