एम्स के डॉक्टर की पत्नी पर आवारा कुत्तों का हमला टूटी पैर की हड्डी
नई दिल्ली । दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। आए दिन लोगों को निशाना बनाते रहते हैं। इस बार दक्षिणी दिल्ली में आवारा कुत्तों के हमले की घटना सामने आई है। घर से वॉक करने निकलीं एम्स के मशहूर यूरोलोजिस्ट रहे पीएन डोगरा की पत्नी अनु डोगरा (56) पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। फर्श पर से गिरने से उनके बाएं पैर की हड्डी टूट गई। उनको एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। आवारा कुत्तों के हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुबह-सुबह अनु डोगरा जब अपने फ्लैट की सीढ़ियों से उतर रही थीं, तभी अचानक 5-6 आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। फर्श पर गिरने से उनके बाएं पैर के घुटने के पास ऊपर और नीचे की हड्डी टूट गई। वह कुछ देर तक फर्श पर ही दर्द से कराहती रहीं। किसी तरह अपने पति पीएन डोगरा को फोन पर इसकी जानकारी दी। नन-फानन में पीएन डोगरा अपने फ्लैट से नीचे आए और पत्नी अनु डोगरा को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कल ट्रॉमा सेंटर में उनके पैर की सर्जरी होगी। बताया जा रहा है कि अगले छह महीनों तक वह बेड रेस्ट पर ही रहेंगी। उसके बाद ही वह चलने-फिरने लायक हो पाएंगी। फिलहाल ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। ऐसा नहीं है कि वसंत कुंज के डी-6 के गंगा अपार्टमेंट में रहने वाली अनू डोगरा अकेले आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हुई हैं। बीते छह महीनों में कई मौका पर आवारा कुत्तों के काटने और दौड़ाने की ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। आरोप है कि जब लोग इसकी शिकायत करते हैं तो डॉग लवर्स उनको धमकी देने लगते हैं। वहीं इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में रोष है। उनका कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। सोसाइटी के अन्य लोगों पर भी कई बार हमला हो चुका है। लोग आवारा कुत्तों के हमले से काफी डरे हुए हैं और अपने फ्लैट के बाहर सीढ़ियों से उतरने में डरते हैं।