फ्लाइट में बम होने की झूठी कॉल कर दी आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली । दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम की झूठी अफवाह फैलाने वाले युवक को आईजीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बिहार के सुपौल के जय कृष्ण कुमार मेहता के रूप मे हुई है। आरोपित नोएडा में नौकरी करता है और उसे 24 जनवरी को दरभंगा से दिल्ली आना था। उसे दरभंगा हवाई अड्डा पहुंचने में देर होने पर विमान में बम होने की झूठी कॉल की थी। उड़ान के यात्रियों का चार्ट देखकर पुलिस आरोपित तक पहुंची। आईजीआई एयरपोर्ट जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि 24 जनवरी को दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइस जेट की उड़ान में बम होने की जानकारी मिली थी। गणतंत्र दिवस 2024 के देखते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और दिल्ली एयरपोर्ट को हाई अलर्ट कर दिया। उड़ान के दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने की सूचना से यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्रियों को उतारने के बाद उड़ान को एक अलग स्थान पर ले जाया गया, जहां सुरक्षा कर्मियों ने उड़ान की जांच की। उसमें कोई बम नहीं मिला, जिसके बाद में बम की सूचना को फर्जी करार दिया गया। इस बाबत उद्योग विहार गुरुग्राम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामले की जांच की। कॉलर के नंबर की जांच की। इसके बाद पुलिस टीम ने उड़ान में टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों के रिकॉर्ड की जांच की। जांच में पता चला कि जय कुमार नामक एक यात्री की देर से दरभंगा हवाईअड्डे पहुंचने पर उड़ान छूट गई थी। पुलिस ने आरोपित यात्री को नोएडा से पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उड़ान में देरी कराने के लिए उसने झूठी कॉल की थी।