ब्रिटेन के 3 सांसदों ने कश्मीरी पंडितों को न्याय देने की मांग की
लंदन। ब्रिटेन के 3 सांसदों ने एक प्रस्ताव में भारत सरकार से कश्मीरी पंडितों को न्याय देने की मांग की है। ब्रिटेन सरकार से इस नरसंहार के पीड़ितों के पक्ष में अपनी प्रतिबद्धता जताने का आग्रह किया है। प्रस्ताव 19 जनवरी से पहले आया जिसे कश्मीरी पंडित 1990 में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की धमकियों और हत्याओं के कारण कश्मीर से पलायन की याद में निर्वासन दिवस के रूप में मनाते हैं।
ब्रिटेन की संसद की वेबसाइट पर उपलब्ध अर्ली डे मोशन के अनुसार कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन, डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के नेता जिम शैनन और लेबर पार्टी के नेता वीरेंद्र शर्मा ने 15 जनवरी को 2023-24 सत्र के लिए भारत में जम्मू-कश्मीर के कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की 34वीं बरसी विषय पर प्रस्ताव पेश किया है।