स्विमिंग पूल में डूबने से 2 साल के मासूम की मौत
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक फार्महाउस में बने एक स्विमिंग पूल में दो साल के बच्चे के डूबने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक स्विमिंग पूल में एक बच्चा कथित तौर पर डूब गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम मेडिको-लीगल केस से सूचना मिली कि गदाईपुर निवासी दो वर्षीय दिव्यांश को स्विमिंग पूल में डूबने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़के के पिता संदीप का एक बयान दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि वह पिछले 4 से 5 महीनों से दक्षिण दिल्ली के फार्म हाउस-10, गदईपुर में केयरटेकर के रूप में काम कर रहे थे और अपने परिवार के साथ वहीं एक घर में रहते हैं। बुधवार सुबह करीब 10 बजे संदीप अपने सहकर्मी के साथ पार्क में काम कर रहे थे और उनका बेटा दिव्यांश भी वहां खेल रहा था। कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि उनका बेटा वहां नहीं है। जब उन्होंने स्विमिंग पूल में जाकर देखा तो बेटे को पानी के अंदर पाया। उन्होंने अपने बेटे को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज के दौरान उनके बेटे को डॉक्टरों ने गुरुवार को मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने एमएलसी के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए यानी लापरवाही से मौत के तहत फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।