हरियाणा चुनाव: अशोक तंवर के चैप्टर को कुमारी शैलजा ने इतिहास बताया
Barwala,(Haryana)
(07-Oct-2019)
हरियाणा चुनाव: अशोक तंवर के चैप्टर को कुमारी शैलजा ने इतिहास बताया
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कुमारी शैलजा की अगुवाई में कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: पार्टी की गुटबाजी से निपटने से लिए कांग्रेस ने राज्य में बड़े बदलाव किए थे. विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से ठीक पहले कांग्रेस ने प्रदेश की कमान अशोक तंवर से लेकर कुमारी शैलजा को दे दी थी. लेकिन पार्टी के इस फैसले से नेताओं की आपसी फूट और बढ़ गई. अध्यक्ष पद हाथ से जाने के बाद अशोक तंवर कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं. वहीं नई प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का कहना है कि अब अशोक तंवर का चैप्टर बंद हो चुका है और वह चुनाव जीतने की कोशिशों में लगी है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून को दिए इंटरव्यू में शैलजा ने अशोक तंवर द्वारा सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन करने पर हैरानी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'जब अशोक तंवर ने कांग्रेस अध्यक्ष के घर के बाहर प्रदर्शन किया तो उन्हें हैरानी हुई थी, लेकिन तंवर के इस्तीफा देने पर वह बिल्कुल भी हैरान नहीं हुईं.'
इसके साथ ही कुमारी शैलजा ने तंवर के चैप्टर को इतिहास बताया. शैलजा ने कहा, 'हम पार्टी की प्रक्रिया में यकीन रखते हैं. पार्टी ने सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए कैंडिडेट्स को टिकट दिया है. नेता को पार्टी के फैसले का सम्मान करना चाहिए. खैर अब तंवर का चैप्टर बंद हो चुका है और हम बीजेपी को हराने की कोशिशों में लगे हैं.'
इस बात पर थी तंवर की नाराजगी
अध्यक्ष पद हाथ से जाने के बाद अशोक तंवर ने पार्टी के दिग्गज नेताओं पर सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए थे. टिकट बंटावरे से पहले भी तंवर ने राज्य कांग्रेस को हुड्डा कांग्रेस कहकर सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन किया. टिकट बंटवारे में अपने सहयोगियों को जगह नहीं मिलने के बाद अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.