ब्रेकिंग BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा का संगीन आरोप, कहा- ISI से जुड़े हैं बॉलीवुड के कुछ लोग                  
विज्ञापन                  गब्बर सिंह मालिक पशु पेंट बिचपुरी ब्लॉक राया                  गुड्डू चौधरी प्रधान प्रतिनिधि ग्राम आयरा खेड़ा ब्लॉक राया मथुरा                  लक्ष्मण सिंह प्रधान घड़ी परसा की ओर से समस्त जनपद वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं                  रमेश कुमार गुप्ता प्रभारी बांदा राकेश कुशवाह झांसी                  संतोष मिश्र पंकज सिंह बाबू खान रमेश कुमार राजू खान बहराइच                  वर्षा सिंह लखीमपुर दानिश अली प्रभारी कन्नौज                  फराज खान लखीमपुर अभिषेक गुप्ता निघासन लखीमपुर                  तबस्सुम अंसारी सीतापुर आशीष गौड़ सीतापुर                  नसीम खान प्रभारी उत्तर प्रदेश बहराइच                  shah satnam ji engineering works new delhi all kinds shutter roiling ptti macine tarun mishra mo 9811935781                  
यूपी में भी नाइट कर्फ्यू, शादियों में 200 लोगों की अनुमति, लेकिन नियम सख्त
Lucknow,(Uttar Pradesh)(24-Dec-2021)

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सीएम योगी ने 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. वहीं, शादी- बारात के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 200 लोगों की अनुमति होगी. इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम-09 को दिशा-निर्देश दे दिए हैं. देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. हर दिन रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. बाजारों में "मास्क नहीं, तो सामान नहीं" बाजारों में "मास्क नहीं, तो सामान नहीं" के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. सड़कों, बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य है. देश के किसी भी राज्य या विदेश से यूपी की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच हुई, जिसमें 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. शुक्रवार को 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं मिला. MP में एक भी केस नहीं, लेकिन नाइट कर्फ्यू लागू इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था. ओमिक्रॉन की संभावित लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश नाइट कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य है. यहां भी रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. क्या यूपी चुनाव पर Corona की नई लहर का असर दिखना शुरू हो गया है? खास बात ये है कि मध्य प्रदेश में omicron का एक भी केस सामने नहीं आया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, संभावना है कि जल्द ही एमपी में omricron के मामले सामने आ सकते हैं. जरूरत पड़ने पर और भी उपाय लागू किए जाएंगे. इधर, दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी कई चीजों पर पाबंदी लगी दी है. तीसरी लहर की आहट है ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद विशेषज्ञ इसे कोरोना की तीसरी लहर की आहट के तौर पर देख रहे हैं. आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने भी नई स्टडी का हवाला देते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक दिखने लगेगा. उन्होंने कहा था कि जनवरी अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमिक्रोन का पीक होगा. कोरोना बचाव के लिए भीड़-भाड़ में न जाने, मास्क पहनने और वैक्सीन लेने की सलाह दी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने और मामले की सकारात्मकता, दोहरीकरण दर और नए मामलों के समूह की निगरानी करने और क्रिसमस और नए साल से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने की सलाह दी है




Comments:







Visitor No. :

Visitor Count


प्राइम समाचार
बडी खबरे
खबरे अब तक
साक्षात्कार
स्पोर्टस
क्राइम
ब्लॉग
बॉलीवुड

Copyright © Samachar Prime 24 @ 2014-2023