साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से 25 लाख रुपये उड़ाए....
शाहदरा जिले में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ दगा करते हुए उसके खाते में सेंध लगवा दी। साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से 25 लाख रुपये उड़ा लिए। मामले की शिकायत हुई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे खेल से पर्दा उठा दिया। पुलिस ने मामले में पीड़ित के एक दोस्त समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी ऋतिक पांचाल, जमालपुर, लुधियाना, पंजाब निवासी धीरज कुमार और राहुल पांचाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगे गए रुपयों में से साढ़े आठ लाख रुपयों के अलावा वारदात में इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 14 अगस्त को शाहदरा साइबर थाना पुलिस को 25 लाख रुपये ठगे जाने की एक शिकायत मिली थी। रामनगर शाहदरा निवासी पीड़ित अभिषेक ने बताया कि वह अपने मोबाइल पर मां के बैंक खाते से जुड़ा एप चलाता है। 14 जून को उसने देखा कि एप काम नहीं कर रहा है। उसे लगा कि शायद कोई नेटवर्क की समस्या होगी। इस बीच 15 जून को उसने दोबारा एप खोलकर उस पर सारी जानकारी दोबारा अपलोड की। इसके बाद उसे पता चला कि किसी ने उसकी मां के खाते से 25 लाख रुपये उड़ा लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच की। एक आरोपी राहुल की पहचान कर उसे जमालपुर, लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद धीरज और बाद में पीड़ित अभिषेक के दोस्त ऋतिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में राहुल पांचाल डिप्लोमा इंजीनियर है, जबकि धीरज ग्रेजुएट व ऋतिक ग्रेजुएशन कर रहा है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।