टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो की शुरुआत 6 अक्टूबर को हुई थी और तभी से लेकर आज तक आए दिन यहां कोई न कोई ड्रामा होता रहता है। शायद इसलिए इसे टीवी का सबसे विवादित शो भी कहा जाता है।

शो के विकेंड का वार एपिसोड में कई बार कोई न कोई सेलेब्रिटी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आता ही रहता है। इस बार इस एपिसोड में सलमान खान की मेहमान बनेंगी एकता कपूर। अब एकता कपूर आ रही हैं तो जाहिर सी बात ड्रामा भी भरपूर ही होगा। जी हां, शुक्रवार के एपिसोड में एकता कपूर इस शो पर नजर आएंगी।

दरअसल इस वीकेंड सलमान खान के फैंस उन्हें थोड़ा मिस करने वाले हैं क्योंकि एकता कपूर और रोहित शेट्टी उन्हें वीकेंड एपिसोड में रिप्लेस करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान हैदराबाद में फिल्म सिकंदर के शूट में बिजी हैं। एकता कपूर शो पर अपनी अपकमिंग फिल्म साबरमती रिपोर्ट को प्रमोट करती नजर आएंगी।

घर में आते ही एकता ने बवाल मचा दिया और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाती नजर आईं। इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें टीवी क्वीन बिग बॉस के लाडले विवियन डिसेना को डांटती नजर आ रही हैं।

बता दें कि एकता कपूर ने ही विवियन को टीवी पर लॉन्च किया था। एकता आगे कहती हैं- विवियन मुझे इतना तो हक है कि आपको लॉन्च करने के बाद आपसे कुछ सवाल मैं खुद कर सकूं। वह विवियन पर गुस्सा निकालते हुए कहती हैं,“अगर आपने 10 साल काम किया, तो क्या? घर के सारे लोग आपको कुर्सी पर चढ़ा दे?" जबकि विवियन अपना बचाव करते हुए कहते हैं कि उनमें किसी भी तरह का अहंकार नहीं है, एकता स्पष्ट रूप से सवाल करती हैं, "तो फिर ये काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं?"

एकता आगे कहती हैं कि विवियन घर के मुद्दों से दूर भागता है। तो अगर ऐसा ही करना था फिर 8 साल बाद बिग बॉस आए ही क्यों?