भारत-पाक सीमा पर तनाव, पर रेल सेवा जारी! दिल्ली के लिए रवाना हुई विशेष वंदे भारत ट्रेन
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. रेलवे ने जम्मू क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के लिए एकतरफा वंदे भारत विशेष ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है. यह ट्रेन 9 मई 2025 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से चलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलाई जाएगी.
ट्रेन ने कुल सात प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव :
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक इस विशेष ट्रेन ने कुल सात प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन दोपहर 12:45 बजे शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से रवाना हुई. इसके बाद यह 2:00 बजे जम्मू तवी पहुंची और पांच मिनट बाद 2:05 बजे रवाना हुई. ट्रेन फिर 3:43 बजे पठानकोट कैंट पर पहुंची और 3:45 बजे रवाना हुई.
इस वंदे भारत ट्रेन में कुल 20 कोच की व्यवस्था :
इसके बाद यह 5:03 बजे जालंधर कैंट और 5:05 बजे के बाद आगे बढ़ी. लुधियाना में 5:48 बजे और 5:50 बजे ट्रेन ने प्रस्थान किया. इसके बाद अंबाला कैंट स्टेशन पर 7:43 बजे और 7:45 बजे रवाना होकर यह ट्रेन रात 10:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस विशेष वंदे भारत ट्रेन में कुल 20 कोच हैं, जिनमें 18 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच शामिल हैं.
तनावग्रस्त इलाकों से आम नागरिकों को सुरक्षित निकालना है उद्देश्य :
यह ट्रेन सिर्फ एक तरफ़ चलाई गई और इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के तनावग्रस्त इलाकों से आम नागरिकों को सुरक्षित निकालना बताया जा रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार यह ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से चलाई गई है. भविष्य में स्थिति के अनुसार ऐसी और ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं. रेलवे की ये पहल न केवल मानवीय दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि संकट की घड़ी में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक सराहनीय कदम है.