इंतजार खत्म: CUET PG 2025 परिणाम घोषित, दिल्ली के टॉप विश्वविद्यालयों में दाखिले की रेस शुरू

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की गई सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2025 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स अपने स्कोरकार्ड भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और इसमें शामिल अन्य राज्य विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के रिजल्ट का इसमें शामिल परीक्षार्थियों को पिछले एक महीने से इंतजार था.
पहले बताया जा रहा था कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह में सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जारी होगा. लेकिन, चौथा सप्ताह गुजरने के बाद अब मई के पहले सप्ताह की आखिरी तारीख को यह रिजल्ट जारी किया गया है.
NTA ने जारी किया रिजल्ट
सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जारी होने के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, जामिया और अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली की 16000 से ज्यादा पीजी की सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा इस बार आईपी यूनिवर्सिटी द्वारा भी अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा से दाखिले पूरे होने के बाद बची हुई सीटों पर सीयूईटी पीजी के माध्यम से दाखिले लिए जाएंगे.
4 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि 11 से 28 मार्च तक 157 अलग-अलग विषयों में सीयूईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में चार लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे. राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), जामिया मिलिया इस्लामिया, आईपी यूनिवर्सिटी दिल्ली सरकार की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी पीजी से दाखिले होने का प्रावधान है. हालांकि, आईपी यूनिवर्सिटी पहले अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला लेगी उसके बाद बची हुई सीटों पर सीयूईटी पीजी वाले छात्र-छात्राओं को भी मौका दिया जाएगा.
डीयू, जेएनयू और एयूडी की 16 हजार से अधिक सीटों पर सीयूईटी पीजी से होंगे दाखिले
सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली की 16 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होंगे. इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय की 14 हजार से अधिक और जेएनयू की 1580 से अधिक सीटों पर छात्र दाखिले के लिए जोर आजमाइश करेंगे.
बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में एडमिशन
इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले दिल्ली के राज्य विश्वविद्यालय डॉक्टर बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में भी सीयूईटी के माध्यम से ही स्नातकोत्तर के कोर्सेज में दाखिले होंगे.
एयूडी की कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर ने बताया कि एयूडी में पीजी की करीब 1200 सीटों पर भी सीयूईटी पीजी के माध्यम से ही दाखिले होंगे. पिछले साल भी हमने यूजी और पीजी दोनों के दाखिले सीयूईटी के माध्यम से लिए थे.
आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन
वहीं, आईपी यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सेज की करीब पांच हजार सीटों पर खुद की प्रवेश परीक्षा से दाखिला होने के बाद बची हुई सीटों पर दाखिले सीयूईटी पीजी के माध्यम से होंगे.
उल्लेखनीय है कि 11 मार्च से 28 मार्च तक चली सीयूईटी की परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 62 हजार 589 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से कुछ छात्र अनुपस्थित भी रहे थे. 157 विषयों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए अलग-अलग विषयों को मिलाकर बात करें तो कुल 7 लाख 68 हजार 389 छात्रों ने आवेदन किया था.