IPL 2025: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कौन हैं टॉप पर, पहले हफ्ते में इन खिलाड़ियों ने मचाई धूम
IPL 2025: क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का जमकर मनोरंजन कर रही है, रोजाना एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. गेंद और बल्ले के बीच एक दिलचस्प प्रतियोगिता देखने को मिल रही है. आए दिन कोई न कोई बड़े रिकॉर्ड्स बन रहे हैं. रविवार को दो मुकाबले खेले गए. शाम के समय खेले गए 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 6 रनों के मामूली अंतर से हराया.
IPL 2025 का पहला हफ्ता कल समाप्त हुआ. इस सीजन के कुल 11 मैचों के समाप्त होने के बाद पहले हफ्ते में कौन बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कप होल्डर है, और किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर अपना कब्जा किया है. क्या आप जानते हैं? इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों ही प्रतिष्ठित कैप विदेशी खिलाड़ियों के पास है.
निकोलस पूरन ऑरेंज कैप होल्डर
लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन फिलहाल IPL 2025 के ऑरेंज कैप होल्डर है. पूरन अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2 पारियों में 72.50 की औसत से कुल 145 रन बनाए हैं. इन दोनों ही मैचों में उन्होंने शानदार अर्धशतक ठोके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में उनसे बिल्कुल पीछे गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन हैं, जिनके नाम 2 पारियों में 137 रन दर्ज हैं. वहीं, ट्रेविस हेड 136 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
पर्पल कैप पर नूर अहमद का कब्जा
IPL 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद ने झटके हैं. नूर का फिलहाल प्रतिष्ठित पर्पल कैप पर कब्जा है. नूर ने 3 मैचों में अब तक कुल 9 विकेट झटके हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे. स्टार्क के नाम 2 मैचों में 8 विकेट झटके हैं, जिसमें रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 5 विकेट हॉल भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 6 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.