लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है, इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल में अज्ञात नंबर से कॉल आई, इसमें कहा गया कि यदि योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया, तब उन्हें पूर्व कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। इस धमकी भरे संदेश ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा गया है।
पुलिस ने धमकी देने वाली की पहचान एक महिला के रूप में की है, महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखकर संबंधित अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरे कॉल की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या का संदर्भ देखकर ध्यान देने योग्य है कि उन्हें 12 अक्टूबर को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था उनकी जान बचाने में विफल रही और उन्हें अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा। हत्या के मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन इसकी पृष्ठभूमि में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सुरक्षा बलों ने सही तरीके से काम किया था। योगी को इस प्रकार की धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनके खिलाफ संभावित खतरे बढ़ रहे हैं। पहले भी यूपी पुलिस कंट्रोल रूम में उन्हें हत्या की धमकी मिली थी, जो इस प्रकार के खतरे की गंभीरता को दिखाती है।