नई दिल्ली । शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र स्थित रोहिणी सेक्टर-11 में मंगलवार की शाम दवाई की डिलीवरी देने गए एक युवक की रहस्यमय हालात में जुबान कटने का मामला सामने आया है। पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर इसकी जानकारी किसी ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत पास के ही एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पीड़ित का इलाज जारी है। युवक की जुबान कैसे कटी और किसने काटी पुलिस इसकी जांच कर रही है। बाहरी-उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एक युवक के जुबान कटने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस उस 60 वर्षीय महिला से पूछताछ कर रही है, जिसके घर युवक दवा की डिलिवरी देने गया था। पुलिस से की ओर से की गई पूछताछ में महिला ने आरोप लगाया है कि दवाई लेकर घर आए युवक ने उनके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की है। पुलिस के अनुसार, घायल युवक अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। युवक के बयान के बाद ही कहा जा सकता है कि जुबान कैसे और किसने काटी। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने महिला का बयान ले लिया है। अब पीडि़त के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।